Thursday, April 21, 2016

हरियाली झींगा - Hariyali Prawn

hariyali shrimp recipe

सामग्री :

 झींगा - ३०० ग्राम

धनियां पता - हाफ कप

लहसुन  - ४/५लोंग

हरा मिर्च-२

निम्बू का रस - २ चमच्च

तेल- २ चमच्च

नमक स्वाद अनुसार

पियाज - १

How to Make Hariyali Jhinga - हरियाली झींगा प्रणाली

  •     पहले झींगा को साफ़ करके धो लीजिये। उसको ऊपर टिश्यू पेपर को धीरे धीरे दबा के पनि निकाल दीजिये
  •     धनियां पता ,लहसुन ,हरा मिर्च ,निम्बू का रस ,नमक मिला के मिक्स मैं पीस लीजिए थोड़ा सा पनि देके।
  •     धनियां पेस्ट को जिंगा में ममिला के २० मिनट्स रख दीजिये।
  •     माइक्रो ओवन को २०० डिग्री में प्रे हीट कर दीजिये।झिांगा को skewers में एक एक करके लगा दिजीये. और १५ मिनट्स के लिए २०० डिग्री में ग्रिल कर लीजिये।
  •     हरियाली झींगा प्रस्तुति हो गया है उसके ऊपर निम्बू का रस छिड़के पियाज के साथ गरमा गरम परोसे।

ऐ बहत स्वादिस्ट सस्टार्टर है।

Friday, April 15, 2016

Malai Paneer Recipe In Hindi - मलाई पनीर

doodh paneer recipe
 सामग्री :

पनीर - 250 ग्राम 
तेल —2 चमच्च 
जीरा — आधा छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच
धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
लाल मिर्च — एक चौथाई छोटी चम्मच से भी कम
काजू     - 25-30 

दूध- १/२ लीटर
गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच
नमक — स्वादानुसार 

कसूरी मेथी — 1 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
चीनी-१/२ चमच्च

How to Make Malai Paneer in Hindi- मलाई पनीर बनानेके प्रणाली 


  • पनीर को क्यूब  आकर में काट लीजिए,और एक प्लेट में साइड में रख दीजिये 
  • काजू को हाफ कप दूध में मिक्सी में पीस लीजिए.
  • कड़ाई गरम करके , दो चमच तेल डालिए। हल्दी पाउडर ,धनियां पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला डाल के  भूनिये। काजू पेस्ट ,नमक,चीनी  डाल के कुछ ढेर तक पकाए। उसके बाद बचा हुआ दूध मिला लीजिए और धीमी आंच में पकाए  ग्रेवी मोटा होने तक. 
  • पनीर क्यूब मिला लीजिए पका हुआ मसाला में। और फाइव मिनट्स पका लीजिए। कसूरी मेथी ऊपर से छिड़क दीजिये 
  • रोटी और नान के साथ परोसे। 

Tomato Onion Uttapam Recipe in Hindi - पियाज टमाटर उत्तपम

tomato onion uttampam

सामग्री :

 इडली  चावल -  1 कप
उरद दाल -  1/2 कप
नमक - स्वादानुसार
बरीक कटा हुआ टमाटर - १ कप
जीरा  - 2 छोटी चम्मच
तेल - ५ तो ६ टेबल स्पून
बरीक कटा हुआ पियाज - १/२ कप
कड़ी पता- १० /२०

How to Make onion Tomato Uttapam - पियाज टमाटर उत्तपम रेसीपी 

  • चावल और उरद दाल को दो घंटे तक पनि में भिगो दीजिये।

  • भिगो हुआ मिक्सचर को मिक्स में अच्छे से पिश लीजिए ,और थोड़ा सा मोटा बाटर बन लीजिये। स्वाद अनुसार नमक दाल के ढकके  रात भरा ऐसे रख दीजिये फूल ने के 

  • कड़ाई में एक  चमच्च तेल गरम करके के जीरा,कड़ी पता डाल के पियाज और टमाटर  को तड़का लगा दीजिये 

  •  नान स्टिक तवा गरम कीजिये ,एक  चमच्च तेल गरम करिये , मिश्रण से 2 चमचा मिश्रण लेकर,४ से पांच इंच मोटा गोल फैलाइये।उसके ऊपर २ चमच्च पियाज और टमाटर की मिश्रण डाल के चमच से हल्के से दबा दीजिये 

  • अब चम्मच से थोड़ा तेल उत्तपम के चारों ओर डालें, थोड़ा सा तेल उसके ऊपर भी डाल दीजिये । उत्तपम को पलट दीजिये और धीमी आंच में पकाये। 

  • एक प्लेट में निकाल के गरमा गरम परोसे। 

 

 


Wednesday, April 6, 2016

मसालेदार केकड़ा फ्राई - Spicy Crab Fry

spicy crab fry

आवश्यक सामग्री :

सामग्री :
केकड़ा -२
बारीक कटा हुआ लहसुन - १चमच्च 
बारीक कटा हुआ अदरख -१ चम्मच
बारीक कटा हुआ पियाज - ३ चम्मच
बारीक हरी मिर्च - 1 -2
करी पत्ते -५ /७
काली मिर्च पाउडर - १/२ चम्मच
सरसों का तेल - ३ चम्मच
हलदी पाउडर -१/२ चम्मच
लाल मिर्च  पाउडर -१/२ चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला -१/२ चम्मच
नमक -  स्वादानुसार
टमाटर - 1
हरा धनिया 2-3 टेबल स्पून
पानी = १/२ कप

विधि :How To Make Spicy Crab Fry Indian Style

  • केकड़ा को साफ़ करके उसको गरम पनि में डुबाए कुछ समय के लिए, उसको निकाले के प्लेट रख लीजिए 

  • कड़ाई में तेल गरम कीजिये ,लहसुन  ,अदरक ,पियाज ,हरी मिर्च ,करी पत्ते डालकर मसाले को हल्का सा भून लीजिए।

  • एक कटोरा में हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर ,गरम मसाला पाउडर,धनिया पाउडर, तीन चमच्च पनि में मिला लीजिए ,और वो मिश्रण को कड़ाई में डालकर कुछ देर तक भून लीजिए,कटा हुआ टमाटर,नमक  डालकर नरम होने तक भून लीजिए। 

  • केकड़ा  को मसाला में डालकर धीमी आंच पर पकने दीजिए १० मिनट्स के लिए. आधा कप पनि मिला के  धीमी आंच पर पकने दीजिए २०  मिनट्स।

  • कालीमिर्च पाउडर, कटा हुआ हरा धनिया पता मिला लीजिए

  • मसालेदार केकड़ा  फ्राई तैयार है, गरमा गरम परोसे। 

 घरे में बनाइये और कैसा लगा अपना कमेंट्स दीजिये और कृपया सोशल साइट में शेयर कजिए. 

 




Monday, March 21, 2016

वेज मोमोज़ - Veg Momos Recipe in Hindi

veg momos in hindi

सामग्री :

मैदा - २ कप
बरी कटा हुआ पता गोबी - २ कप
बरी कटा हुआ हरा  मिर्ची - १ चमच
बरी कटा हुआ पियाज -४ चमच
बरी कटा हुआ लसुन - २ चमच
बरी कटा हुआ अदरक -१ चमच
तेल -२ चमच
पानी- १/२ कप
 नमक स्वाद अनुसारे

चटनी के लिए सामग्री :
टमाटर -२
लसुन - ४ क्लोवेस
हरा मिर्ची - २
धनिया पता - २ चमच

प्रणाली :

  • मैदा में पानी मिला के  अच्छे से गूंद ली जिए , उसको साइड में रख दी जिए 
  • स्टफ्फिंग के लिए पता कोबी,अदरक,लसुन,मिर्ची,पीयाज ,नमक, सब को अच्छे से मिला लीजिये 
  • मैदा को छोटा छोटा बॉल आकर बनाके, उसको बेल दीजिये.उसमे स्टफ्फिंग भरके मन पसंद अकरा दे के चारो तरफ बंद कर दीजिये. ऊपर दिया हुआ मोमोज़ आकार दे सकते है। ऎसे बहत बना के स्टीमर में स्टीम कर दीजिये २० मिनट्स के लिए. 
  • टमाटर को बॉयल्ड कर के , उसमे हरा मिर्ची ,धनिया पता,लसुन दाल के मिक्स जार में पीस लीजिये. चटनी तैयार है
  • गरम गरम परोशे चटनी के साथ. 

 ऐ Chinese फ़ास्ट फ़ूड है, घरमे आसानी से बना सकते है । जरूर बनाइये और दोस्त , फैमिली लोग के साथ खाइये। और social  networking साइट में शेयर करने से न भूले .



Wednesday, March 16, 2016

पैन बसा फिश फ्राई रेसिपी - Pan Fry Basa Fish Fillets


Basa fish fillet fry

सामग्री :

बसा फिश - २५० ग्राम
अदरक और लसुन  पेस्ट - १ tsp
निम्बू जूस - १/२ tsp
नमक स्वाद अनुसार
एक अंडा
राइस पाउडर - ३ टीएसपी
लाल मिर्च पाउडर- १/२ tsp
गरम मसाला पाउडर- १/२ tsp
बरी कटा हुआ धनिए पता - २ tsp
तेल - ४ tsp
धनिए पाउडर - १/२ tsp


प्रणाली :

बसा फिश आसानी से बाजार में ,मिली जाती है।  उसको को स्क्वायर अकरा में काट लीजिये छोटा छूटा कर के. एक बाउल में ले के , उसमे हल्दी,नमक,निम्बू जूस,मिर्ची पाउडर,गरम मसाला,धनिए पाउडर,धनिए पता,अंडा ,राइस पाउडर अच्छे से मिला दीजिये और ५ मिनट्स के लिए  साइड में रख डिजिये.
नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम करके एक एक करके फिश को फ्राई करे सुनेरा होने तक. दो साइड अच्छे से पकए.
उस तेल में लम्बा लम्बा कटा हुआ ग्रीन capsicum , टमाटो,पियाज को लाइट फ्राई करिये। सर्विंग प्लेट में निकले के परोसे।

ऐ फिश फ्राई बहत टेस्टी है,घर में बनाइये और खाने का मजा ली जिए। ऐ रेसिपी कैसा लगा दया करे के अपना सुझाब मेरे साथ जरूर शेयर करिये.






दही बड़ा आलू दम - Dahi Bara Aloo Dum Recipe


Dahi bara alu dum

सामग्री :
उबला हुआ आलू - २
दही- २ कप
बरी कटा हुआ पियाज - १/२ कप
बरी कटा हुआ धनिए पता - २ tsp
उरद दाल- २ कप 
भुना हुआ जीरा पाउडर - १ tsp
भुना हुआ चिल्ली पाउडर - १ tsp
सेव - १/२ कप 
काली नमक
गरम मसाला-१/२ tsp
लाल चिल्ली पाउडर- १/२ tsp
तेल - २ tsp
नमक स्वाद अनुसार 
पानी  
अदरक पेस्ट-१ tsp
लसुन पेस्ट - १ tsp
डीप फ्राई करने के लिए तेल 
हल्दी पाउडर 
 सोरसो का दाना - १/२ tsp
सुख लाल मिर्च - २
करी पता- १०


दही बड़ा बनाने  के  प्रणाली -

  • उरद दाल को पानी में भीगा के उसका थिक पेस्ट बना लीजिए. 
  • बड़ा बनाने के लिए कड़ाई में ज्यादा तेल   गरम करे. 
  • एक बाउल में २ गिलास पानी  भरके साइड  रखिये. और एक छोटा  पानी थोड़ा सा रखिये. 
  • उरद दाल का पेस्ट हाथ में थोड़ा ले के उसको गोल अकरा दे के डीप फ्राई करिये.एस ही और बड़ा बनाइये , जब वड़ा सुनेरा हो जाए, उसको पानी बाउल में डाल  दीजिए.
  • दही में १/२ कप पानी  मिक्स कर दीजिये, उस में  थोडा नमक, भुना हुआ जीरा पाउडर, चिल्ली पाउडर मिक्स करिये. 
  • कड़ाई में  एक चमच  तेल गरम कर के , दो सुखा लाल मीर्च, सोरसो का दाना और कड़ी पता का तड़का लगाये और दही में मिक्स करिये 
  • बड़ा  से  पानी निचोड़ के , दही में डाल  दीजिये, और १/२ घंटा दही में डूबा के रखिये 
आलू दम प्रणाली 
  • आलू दम बनाने  के  लिए , उबला हुआ आलू को छोटा छोटा स्क्वायर आकार में काट लीजिए. 
  • और एक कड़ाई में २ चमच तेल गरम करे , उस में  बरी कटा हुआ पियाज डाले  और लाइट गुलाब होने तक भुने , हल्दी, नमक,चिल्ली पाउडर, धनिए पाउडर,अदरक और लसुन का पेस्ट दाल के तेल छोड़ने तक भुने
  • बरी कटा हुआ टमाटो दाल के ५ मिनट्स भुने , उसके बाद आलू को डाल  के धिम आँच में पकाये 
  • एक कप पानी दाल के १० मिनट्स पकाये, अंत में गरम मसाला डाल  के मिक्स कर दीजिये , आलू दम हो गया.आंच से निकले के साइड में रख दीजिये
एक serving प्लेट में ४ दही बड़ा ले के, उस के ऊपर अबस्यकता अनुसारे  आलू दम डाले ,बरी कटा हुआ पियाज, सेव,बरी  कटा हुआ धनिए पता ,काली नमक,जीरा पाउडर और चिल्ली पाउडर डेल के परोसे. 

ऐ उड़ीसा का एक प्रसीध रोड साइड फ़ूड है. 

घर में जरूर बनाये और अपने दोस्तों , परिबार वाले को खिलाईये.  अपना कमेंट सहारे  करिये।